रविदास धर्मशाला महम में होगा रात्रि ठहराव

शहीद यादगार मजदूर किसान पदयात्रा शुक्रवार को दोपहर 12 बजे महम में प्रवेश करेगी। यात्रा के महम में प्रवेश करने पर गांव भैणीमहाराजपुर में स्वागत किया जाएगा। भैणीमहाराजपुर में ही इस स्वागत के अवसर पर सभा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा से संबंधित कार्यक्रम की तैयारियों के लिए गुरुवार को महम चैबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर मदीना टोल कमेटी तथा शहीद यादगार किसान मजदूर पदयात्रा स्वागत समिति की संयुक्त बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रेम सिंह सिवाच ने की। बैंठक का ंसंचालन किसान सभा के जिला कोषाध्यक्ष बलवान सिंह व सीटू जिला कोषाध्यक्ष सत्यनारायण ने किया।
भैणीमहाराजपुर में होगी जनसभा
बलवान सिंह ने बताया कि भैणीमहाराजपुर में होने वाली स्वागत सभा के लिए गांव-गांव जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है। पदयात्रियों का रात्रि ठहराव महम में रविदास मंदिर धर्मशाला में होगा। रात्रि ठहराव के दौरान गायक सुखबीर सिंह बलंभा भी रविदास धर्मशाला मंदिर परिसर में अपनी प्रस्तुति देंगे।


भगत सिंह की भांजी ने किया शुभारंभ
शहीद यादगार मजदूर किसान पदयात्रा गुरुवार को हांसी की लाल सड़क से शुरु हो चुकी हैै। या़त्रा को शुभारंभ शहीद भगत सिंह की भांजी गुरजीत कौर ने किया। यात्रा में का नेतृत्व संयुक्त मार्चा व अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अशोक ढवले, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त सचिव डा. विक्रम ंिसह, संयुक्त किसान मोर्चा के मेजर सिंह पूचुवाल, सीटू हरियाणा के महासचिव जयभगवान, सुखदेव सिंह जम्मू, सुमित सिंह, तथा रामकुमार कर रहे हैं।
ये रहे बैठक में मौजूद
बैठक में सीटू के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण, जिला सचिव प्रकाश, डा. सत्यनारायण फरमाणा, हंसराज बसाना, कृष्ण दत्त, जुगनू मदीना, डा. बिजेंद्र बैनीवाल, राय सिंह नेहरा, संदीप नेहरा, राजा, रामकिशन मोखरा, नफे सिंह, अनवर, डा. जसफूल, रामभगत नम्बरदार, लीला काला बलंभा आदि मौजूद रहे।

आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *