गांव सिंघवा खास में किया ग्रामीणों को संबोधित
महम, 2 नवंबर
सतगुरु मंदिर सैमाण के गद्दीनशीन महात्मा महंत सतीश दास ने कहा है कि चाहे जो भी परिस्थिति बने आपसी भाईचारा बना रहना चाहिए। पंचायती चुनाव तो एक खेल है, कोई जितेगा तो कोई हारेगा। लेकिन हम सब यहीं पर मिलजुल कर रहते रहें हैं और आगे भी हमें यहीं मिलजुल कर रहना है। चुनावों के कारण आपसी भाईचारा ना खराब करें।
महंत सतीश दास गांव सिंघवा खास में बनी अनमोल वाटिका के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे गांवों और शहरों के बीच का अंतर मिटता जा रहा है। गांवों में भी शहरों जैसी सुविधाएं होने लगी हैं। यह अच्छी बात भी है कि हमें ऐसी सुविधाओं के लिए शहरों में नहीं भागना पड़ेगा। ऐसी सुविधाएं गांव में ही होंगी तो पैसा और समय दोनों ही बचेंगे।
उन्होंने कहा कि भागदौड़ के जीवन में हम अपने रिश्तों को समय नहीं दे रहे हैं। हमें चाहिए कि अपने परिजनों और रिश्तेदारों के लिए समय निकालें ताकि आपसी प्रेम बना रहे। उन्होंने कहा कि बच्चों को भी समय पूरा दें तथा उन्हें समाज की अच्छी परंपराओं के बारें में अवगत कराएं ताकि बच्चे भी हमारी पुरानी अच्छी परंपराओं से अवगत हो सकें। इस अवसर पर कपूर चंद यादव, दर्शन यादव, रमेश यादव, रामधारी सिंह, अनूप सिंह, आजाद सिंह, रणधीर सिंह, जगबीर सिंह, रामकुमार, सुभाष, पवन व होश्यिार सिंह आदि भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews