आरकेएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरमाणा में हुआ समारोह
समाजसेवी महाबीर सहारण ने शनिवार को आरकेएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरमाणा की 12वीं कक्षा की परीक्षा में वाणिज्य श्रेणी में हरियाणा में पांचवा स्थान पाने वाली छात्रा नैन्सी पुत्री संजय को सम्मानित किया। सहारण द्वारा स्कूल के 10वीं तथा 12वीं के 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले अन्य सभी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।
महाबीर सहारण ने इस अवसर पर कहा कि आज के बच्चे की भारत का भविष्य हैं। इन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित तथा सुविधाएं देना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि गांव फरमाणा शिक्षा, संस्कृति तथा खेलों में प्रदेश में अग्रणी हो, इसके लिए वे ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का आशीर्वाद मिला तो वे गांव में एक आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना भी करेंगे।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक महेश सहारण तथा प्राचार्या नीलम ने स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारियां दी तथा कहा कि महाबीर गांव के बच्चों के भविष्य के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। 10वीं कक्षा के 21 तथा 12वीं कक्षा के 23 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यपिका मुकेश रानी, रीना, आरती, गीता व रेखा तथा अध्यापक रघुबीर, वीरेंद्र, प्रवीण व नरेंद्र आदि भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews