प्राचार्य के समझाने पर मान गए विद्यार्थी
महम
महम के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के विद्यार्थी ऑफ लाइन परीक्षा देने के नाम पर भड़क गए। विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें पहले ऑन लाइन परीक्षा के लिए कहा गया था। लेकिन अब उनसे ऑफ लाइन परीक्षा लेने का दबाव बनाया जा रहा है। विद्यार्थियों ने विरोध में संस्थान के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।
विद्यार्थियों ने गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्राचार्य दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि वे परीक्षा नहीं देंगे तो उन्हें अनुतीर्ण घोषित किया जाएगा।
प्रथम के विद्यार्थी पहले परीक्षा के लिए चले गए। 7 फरवरी को प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का मैथमेटिक्स का पेपर था।जबकि द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के विद्यार्थी बाद तक धरने पर बैठे रहे। द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा 17 फरवरी से आरंभ होनी है।
प्राचार्य के समझाने व आश्वासन मिलने के बाद विद्यार्थियों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews