बंद दिखे बाजार, अब तक नहीं मान रहे थे नागरिक व दुकानदार
महम
आखिर महम में लाॅकडाऊन का असली असर दिखा। पुलिस जब अपने रंग में आई तो दुकानदार व नागरिक भी मानते दिखे। आज बाजारों में सुनसान नजर आया। ना कोई शैटर के नीचे से सामान बेच रहा था और ना ही कहीं भीड़ नजर आई।
24c न्यूज सहित कुछ मीडिया रिपोर्टस का भी असर रहा। महम में लाॅकडाऊन के उल्घंन की लगातार खबरें आ रही थी। ना सोशल डिस्टेसिंग रखी जा रही थी। ना ही मास्क के प्रति गंभीरता थी। जबकि यहां कोरोना के लगातार केस आ रहे थे।
शैटर के नीचे से सामान बेच रहे थे दुकानदार सामान
बाजारों में वे दुकान भी खोल रखी थी, जिनको लाॅकडाऊन में खोलने की अनुमति नहीं थी। कई दुकानदार शैटर गिरा देते थे। शैटर को थोड़ा उठाकर ग्राहकों को अंदर बुला लेते। पालिका प्रशासन द्वारा चालान भी किए गए थे। पुलिसकर्मी लोगों को समझा भी रहे थे, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे।
सावधानी से ही बचा जा सकता है
डा. ओपी चिटकारा ने कहा है कि हम सावधानी से ही इस बीमारी से बच सकते हैं। लोगों को पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। लाॅकडाऊन के नियमों को मानना चाहिए। इसी में सबकी भलाई है।
सख्ती जारी रहेगी-पुलिस
एसएचओ कुलबीर सिंह ने निर्देंशों पर चैकी इंजार्ज सुरेश के नेतृत्व में पुलिस ने बाजारों तथा गलियों में गश्त की। नागरिकों व दुकानदारों को सख्ती से समझाया। पुलिस ने कहा है कि नागरिक लाॅकडाऊन के नियमों का पालन करें, नहंी तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
24c न्यूज रिपोर्ट/ इंदू दहिया 8053257789
अगर आपके पास है कोई ऐसी सूचना जिसे आप 24c न्यूज पर पोस्ट करवाना चाहते हैं, तो व्हाटसेप नम्बर 8053257789 पर भेज सकते हैं। या सीधी काॅल करके बता सकते हैं।
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews