महंत सतीश दास ने श्रद्धालुओं को दिया आशीर्वाद
महम, 5 नवंबर
महम चौबीसी के गांव सैमाण स्थित सतगुरु मंदिर में कार्तिक द्वादशी के उपलक्ष्य पर मेला लगा। श्रद्धालुओं ने मंदिर स्थित सतगुरु जी प्रतिमा की पूजा अर्चना की तथा मंदिर के गद्दीनशीन महात्मा महंत सतीश दास से आशीर्वाद लिया।
सैमाण स्थित सतगुरु मंदिर महम चौबीसी ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है। इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए देशभर से श्रद्धालु आते हैं। वैसे तो यहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं, लेकिन शुक्लपक्ष की द्वादशी को प्रतिमाह भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में आते हैं। हालांकि फाल्गुन की शुक्ल पक्ष की द्वादशी को वार्षिक मेला लगता है, लेकिन कर्तिक की द्वादशी को भी भारी भीड़ होती है।
मंदिर के बाहर खिलौने तथा अन्य सामानों की दुकानें सजाई गई थी। मंदिर मंे पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने महंत सतीश दास से आशीर्वाद लिया तथा दुकानांे पर खरीददारी की। शनिवार को हरियाणा से बाहर के श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आए थे।
महंत सतीश दास ने बताया कि द्वादशी की पूजा अर्चना के लिए मंदिर में विशेष व्यवस्था की जाती है। मदिर परिसर में दिनभर भंडारा भी चलता रहता है। यह मंदिर कई सदी पुराना मंदिर है। यहां पर महान महात्माओं की तपस्या की एक गौरवमयी परंपरा रही है। श्रद्धालुओं का कहना था कि उनका परिवार पीढ़ियों से ही यहां आ रहा है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews