उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 4 बार राष्ट्रपति से भी सम्मानित हो चुके हैं नेहरा
महम
हरियाणा पुलिस में डीआई जी के पद पर कार्यरत आईपीएस अधिकारी डॉ. अरुण नेहरा को उनको उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया है। डॉ. नेहरा को मिले इस सम्मान से महम चौबीसी में खुशी की लहर है। डॉ. नेहरा महम चौबीसी के गांव निंदाना के हैं।
डॉ. नेहरा को सम्मान मिलने की खुशी में मिठाईयां बांटी गई। कहा गया कि नेहरा ने चौबीसी और गांव निंदाना का मान बढ़ाया है। डॉ. नेहरा एक कुशल अधिकारी के साथ साथ एक अत्यंत नेक इंसान भी हैं।
गांव निंदाणा के पूर्व सरपंच बबला व गांव सीसर खास के कुलदीप सिंहमार ने बताया कि डीआईजी अरूण नेहरा को राज्यपाल हरियाणा बंडारू दत्तात्रेय द्वारा पंचकुला के इंद्रधनुष सभागार में आयोजित अलंकरण समारोह में सम्मानित किया गया है।
राष्ट्रपति अवार्ड से भी हो चुके हैं सम्मानित
डीआईजी नेहरा को इससे पूर्व 4 बार राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वे चार बार राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित होने वाले पहले आईपीएस अधिकारी हैं।पांच बार नेक कार्यों के लिए सम्मानित होने पर चौबीसी वासियों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वे आगे भी इसी प्रकार अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते रहें।
महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत के प्रधान धज्जा राम ने कहा कि अरूण नेहरा ने महम चौबीसी के युवाओं को एक नई दिशा देने का काम किया है।क्षेत्र के युवा उनके उत्कृष्ट कार्यों से प्रेरित होकर शिक्षा व खेलों के माध्यम से अपना भविष्य तलाश रहे हैं।अरूण नेहरा सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद रमेश दहिया,कृष्ण नेहरा, रमेश कुमार, रामफल गंगानगर, विजय कुमार, लीला बहलबा, मोनू जांगडा, अजय नेहरा, जसवीर ठेकेदार भैणी भैरो, कुलदीप सीसर एबबला सरपंच निंदाणा आदि उपस्थित थे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews