महम थाने में हुआ दर्ज मामला
महम, 15 दिसंबर
महम चौबीसी के गांव सीसर खास से अज्ञात चोर एक इन्वर्टर, दो सोलर बैटरी तथा एक मोटर समर्सीबल चोरी कर ले गए। सर छोटूराम कालोनी, महम रोड़ भिवानी के रूपेश ख्यालिया ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है।
रूपेश ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका सीसर खास गांव में महम-भिवानी सड़क मार्ग पर बायो ईथेनील बनाने का प्रोजैक्ट है। वहां उसने बिजली उत्पादन के लिए सोलर बैटरी व इन्वर्टर तथा पानी के लिए समर्सीबल लगाया हुआ है।
वहां के चौकीदार से उसे सूचना मिली कि अज्ञात चोर वहां से एक इन्वर्टर, दो सोलर बैटरी तथा एक मोटर समर्सीबल चुरा ले गए। महम पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews