प्राथमिक चिकित्सा एवं होम नर्सिंग का प्रशिक्षण देते अधिवक्ता कर्मबीर सिंह

अधिवक्ता एवं पूर्व प्राचार्य कर्मबीर सिंह ने विद्यार्थियों को समझाया, कैसे हम बचा सकते हैं हम जरुरत के समय किसी का जीवन

महम
लाखनमाजरा ब्लॉक में चल रहे पांच दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैन्सी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरकजाटान में शुक्रवार को अधिवक्ता एवं पूर्व प्राचार्य कर्मबीर सिंह ने विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता व होम नर्सिंग का प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रायोगात्मक गतिविधियां के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया कि वे किस प्रकार प्राथमिक चिकित्सा एवं होम नर्सिंग के माध्यम से किसी घायल या जरूरतमंद का जीवन बचा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा एवं होम नर्सिंग का हमारे दैनिक जीवन में विशेष महत्व है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंसी के प्राचार्य जयभगवान सिंहमार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरकजाटान के प्राचार्य अनिल वर्मा ने स्टाफ व विद्यार्थियों की ओर से कर्मवीर सिंह का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर श्री नरेन्द्र कुमार,कुलदीप,राजवन्ती,पुष्पा, अनिल.सुशील कुमार,गीता,सुमन, सत्यदेव व अनिल कुमार आदि भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति)

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *