प्राचार्या ने बनवाए पानी के टैंक, स्कूल को किए समर्पित
प्राचार्या जनसहयोग से स्कूल में करवा कर रहीं है विकास कार्य
महम
गांव गिरावड़ के स्कूल के कायाकल्प का बीड़ा स्कूल की प्राचार्या ने स्वयं उठाया है। प्राचार्या स्वीटी भारती जनसहयोग तथा निजी योगदान से स्कूल में विकास तथा सौंदर्य के कार्य करवा रही हैं। गुरुवार को प्राचार्या ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गिरावड़ में दस गुणा दस फुट की पानी की टंकी के साथ-साथ इसी आकार का पानी का अंडर ग्राऊंड टैंक भी बनवा कर स्कूल को समर्पित किया। प्राचार्या ने ये टैंक अपने माता-पिता की याद में बनवाएं हैं।
हो चुके हैं ये कार्य
प्राचार्या स्वीटी भारती ग्राम पंचायत, राधा कृष्ण मंदिर समिति के अतिरिक्त अपने पति दंत रोग विशेषज्ञ डा. सुरेंद्र भारती तथा रिश्तेदारों के सहयोग से स्कूल में कई कार्य करवा चुकी हैं। इनमें स्कूल का भव्य मेन गेट, स्कूल परिसर में भारत माता का मंदिर, सरस्वती मंदिर, घूमता ग्लोब, प्रार्थना मैदान, खुला पुस्तकालय, शेड, वाटर कूलर आदि गत दो-तीन वर्षों मंे बनवाए गए हैं। प्राचार्या के अनुसार स्कूल का परीक्षा परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा है।
ये कहना है ग्रामीणों का
ग्रामीण रणबीर फौजी, बलजीत सिंह, , राज सिंह तथा हरिओम का कहना है कि स्कूल का कायाकल्प हो रहा हैं। गांव वाले खुश हैं। स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। गांव भी स्कूल में हो रहे निर्माण कार्यों में पूरा सहयोग देने को तैयार है। पानी की टंकी समर्पित करने के अवसर पर जोगेंद्र, जोरा सिंह, अनिल, सुरेश, बलवान, लीलू, महाबीर, सतीश पीटीआई व राजेश पंवार आदि भी उपस्थित रहे।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews