महम-भराण रोड़ पर हुआ हादसा
महम, 19 मई
महम-भराण रोड़ पर हुुए एक सड़क हादसे में भराणा निवासी दंपति घायल हो गए। उनकी मोटर साइकिल को एक पिकअप डाला ने सीधी टक्कर मार दी। भराण निवासी राममेहर पुत्र मोतीराम ने अपने बयान में कहा है कि वह अपनी पत्नी सुमन के साथ गांव से महम घर का सामान लेने आ रहा था। गांव से महम की ओर चलने के बाद लगभग एक किलोमीटर पर महम-भराण रोड़ पर एक पिकअप डाला ने उनकी मोटरसाइकिल नम्बर एचआर-15एफ- 2917 को सीधी टक्कर मार दी। पिकअप डाला नम्बर एचआर-65ए-4106 का चालक पिकअप को तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ आ रहा था। इस हादसे में राममेहर व उसकी पत्नी दोनों की चोटें आई हैं। महम पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews