शरीफ चाचा के नाम से विख्यात अध्योधा के 83 वर्षीय साइकिल मैकनिक मोहम्मद शरीफ को भी 2021 में पदमश्री मिला है। उन्होंने क्या किया है?
1. इन्साइक्लोपीडिया आॅफ फोरेस्ट के रूप में जानी जाने वाली कर्नाटक की 72 वर्षीय उस आदिवासी महिला का क्या नाम है, जिसे वर्ष 2021 में पदमश्री पुरस्कार से नवाजा गया है?
(a) तुलसी गौड़ा
(b) राही बाई सोमा पोपेरे
(c) अंशु जमसेन्पा
(d) इनमें से कोई नहीं
2. मंगलोर के गांव न्यूडपू के मात्र 150 रुपए प्रतिदिन कमाने वाले 68 वर्षीय फल विक्रेता हरेकाला हजब्बा ने ऐसा क्या किया है कि उसे वर्ष 2021 में पदमश्री पुरस्कार से नवाजा गया है?
(a) पर्यावरण सरंक्षण के लिए मुहिम चलाई है
(b) अपनी कमाई से प्राइमरी स्कूल खोला है
(c) लोगों को स्वस्थ्य के लिए जागरूक किया है
(d) जल संरक्षण के लिए मुहिम चलाई है
3. शरीफ चाचा के नाम से विख्यात अध्योधा के 83 वर्षीय साइकिल मैकनिक मोहम्मद शरीफ को भी 2021 में पदमश्री मिला है। उन्होंने क्या किया है?
(a) 25 हजार से भी अधिक पौधे लगाकर उन्हें बड़ा किया है
(b) बेहसहारा बच्चों को पढ़ाया
(c) 25 हजार से भी अधिक लावारशि शवों को अंतिम संस्कार किया
(d) ये सभी कार्य किए
4. वर्ष 2021 में कितनी हस्तियों को पदमश्री पुरस्कार से नवाजा गया?
(a) 102
(b) 130
(c) 95
(d) 85
5. वर्ष 2021 में कितनी हस्तियों को पदम भूषण सम्मान दिया गया?
(a) 18
(b) 15
(c) 13
(d) 10
सौजन्य से
Answer Key: 1(a). 2(b). 3(c). 4(a).5(d)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
हर सुबह सामान्य ज्ञान के नए प्रश्न उत्तर सहित पाने के लिए डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews