फरमाना के आर्य समाज मंदिर में हुआ आयोजन, ब्रह्मचारी अग्नि देव रहे मुख्यातिथि
- समाजसेवी महाबीर सहारण के सौजन्य से हुआ आयोजन
आर्य समाज द्वारा गाँव फरमाना में दीपावली के उपलक्ष्य पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। स्वामी दयानंद को उनके बलिदान दिवस पर याद किया गया। गांव में चल रहा स्वच्छता अभियान सम्पन्न हुआ तथा देशी घी के हलवे का प्रसाद वितरण हुआ।
गुरुकुल कुंभा खेड़ा के संचालक अग्निदेव इस आयोजन के मुख्यतिथि रहे। आयोजन के संयोजक समाजसेवी महाबीर सहारण रहे।
अग्निदेव ने इस अवसर कहा कि दीपावली हमें अज्ञानता से ज्ञान की और तथा अंधकार से प्रकाश की और जाने का संदेश देती है। महाबीर सहारण ने कहा कि गांव में शिक्षा, स्वच्छता, खेल तथा नैतिक मूल्यों को स्थापित करने वाली परम्पराओं को स्थापित करना उनकी प्रथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।
डॉ. राजेश आर्य ने बताया कि दीपावली के दिन ही आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द जी का बलिदान हुआ था। उन्होंने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
यज्ञ के उपरांत 20 दिनों से गांव में लगातार चल रहे स्वच्छता अभियान का समापन भी हुआ। इस अवसर पर डा. राजेश रोहिल्ला, प्रधान नफे सिंह आर्य, डा. प्रियांशु साहरण, शीलकराम रोहिल्ला मदीना, जयपाल आर्य, रामनिवास चोपड़ा व मनीष आर्य आदि भी उपस्थित रहे।
दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews