29-30 सितंबर को महम में होगा सम्मेलन
महम
अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा राज्य सम्मेलन 29 व 30 सितंबर को महम में प्रस्तावित है। इस सम्बंध में रविदास धर्मशाला महम में एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नफे सिंह सैमाण, सीटू अध्यक्ष कमलेश लालही तथा किसान सभा जिला अध्यक्ष प्रीत सिंह ने संयुक्त रूप से की । बैठक में 44 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया गया। स्वागत समिति का अध्यक्ष पूर्व जिला पार्षद जयबीर नहरा को बनाया गया है।
अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य कार्यकारी सचिव सुमित सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन में केंद्र सरकार द्वारा अपनाई जा रही किसान मजदूर विरोधी नीतियों के बारे में चर्चा करते हुए आगामी आंदोलन की योजना बनाई जाएगी ।
किसान सभा राज्य उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अपनाई जा रही किसान विरोधी नीतियों का परिणाम है कि आज किसान और मजदूर दोनों का जीवन बदतर है आमदनी लगातार घटती जा रही है। कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद सरकार और ज्यादा तेजी से किसान मजदूर विरोधी नीतियों को लागू कर रही है जिन मुद्दो पर सरकार ने किसानो से साथ समझौता उन मांगो को पूरा न कर किसानो के साथ विश्वासघात किया है। एमएसपी पर फसलों की कानूनी खरीद की गारंटी की मांग, बिजली बिल संशोधन कानून, भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून की वापसी, आदि सवाल अभी लंबित है जिस पर आगे आंदोलन जारी रहेगा।
किसान सभा जिला सचिव बलवान सिंह ने बताया की प्रदेश सरकार की चिराग योजना के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर शिक्षा के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की इसके साथ ही फसल खराबे के लंबित मुआवजे जारी करने, धान की फसल में जलभराव से हुए नुकसान की गिरदावरी करवाने, निंदाना के ग्रामीणों की मांगो को जल्द पूरा करने का प्रस्ताव भी पारित किया ।
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जिला भर के सभी गांवों में अभियान चलाया जायेगा। बैठक में सरपंच सरजो देवी, डॉ जसपफूल सिंह, राजेंद्र, महेंद्र, सज्जन मदीना, वीरेंद्र, विनोद भराण, पवन भराण, दिलबाग पूर्व सरपंच फरमाना खास, कृष्ण भैणीसुरजन, डॉक्टर सुनील, कमान खरक, अजीत नेहरा, धर्मवीर सिवाच, सुरेंद्र भैणीसुरजन,जगबीर फरमाना, कृष्ण बेडवा, अनवर, बदाम सिंह, इंद्र बजाज, रामकुमार, सतनारायण, प्रकाश चंद्र, रोशन फौजी, बलवान खरक, अतर सिंह सीसर, राजेंद्र डाबला, कमलेश सैमाण, सुनीता मदीना, धन्नो देवी, ममता, संदीप, अर्जुन, अनीता, रामभगत, ओमप्रकाश कादयान, सुमित दलाल, प्रीत सिंह, जयकुवार दहिया आदि शामिल रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews