भुवनेश्वर में हुई राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीती चैंपियनशिप
महम
भुवनेश्वर में हुई राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में चौबीसी युवा वेटलिफ्टिंग क्लब महम के वेटलिफ्टेरों ने सीनियर जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
कोच जोगिंदर गिल ने बताया कि जूनियर वर्ग में अमन रुहिल 102 कि. ग्रा. भार वर्ग में 177 कि. ग्रा. क्लीन एंड जर्क में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुई रजत पदक हासिल किया और सीनियर वर्ग में इंटर स्टेट कांस्य पदक हासिल किया
109 कि. ग्रा. सीनियर वर्ग में नवीन दलाल ने 305 कि. ग्रा. वजन उठाते हुए इंटर स्टेट रजत पदक हासिल किया
+109 कि. ग्रा. जूनियर वर्ग में आशीष ने 289 कि. ग्रा. वजन उठाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया ।
+109 कि. ग्रा. जूनियर वर्ग में बंसी सिहाग ने 270 कि. ग्रा. वजन उठाते हुए रजत पदक हासिल किया ।
+109 कि. ग्रा. जूनियर वर्ग में नरेश चौधरी ने 267 कि. ग्रा. वजन उठाते हुए कांस्य पदक हासिल किया।
कोच गिल ने बताया कि जीत से वेटलिफरों का उत्साह बढ़ा है। सभी ने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ा परिश्रम किया है ।
विजेता खिलाड़ियों को स्टेडियम तक खुली जीप में शोभायात्रा के रूप में लाया गया। कस्बावासियों ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया।
भाजपा जिला सचिव मीना वाल्मीकि ने जीत के लिए कोच व खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि स्टेडियम में निशुल्क कोचिंग देकर खिलाडियों का भविष्य बनाया जा रहा है। यह कोच जोगेंद्र गिल का अत्यंत सहरानीय प्रयास है।
इस अवसर पर क्लब के प्रधान राजबीर ढाकाए सुभाष दूहनए सत्यवीर भराणए रमेश खटीकए जीतू गोयतए परमजीत गोयतए सुभाषए सोमबीर ढांडा ए अजीतए संदीप शर्माए रविए अनिलए दलबीर गोयतए दीपकए नरेंद्र आदि उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews