Home जीवनमंत्र जब मन विचलित हो... आज का जीवनमंत्र 24c

जब मन विचलित हो… आज का जीवनमंत्र 24c

महात्मा बुद्ध और उनके शिष्य

एक बार की बात है महात्मा बुद्ध अपने कुछ शिष्यों के साथ किसी दूसरे शहर जा रहे थे। काफी गर्मी का समय था। चलते चलते बुद्ध को प्यास लगी। थोड़े दूर ही एक झील दिखाई दी।  झील को पार करने से पहले ही बुद्ध वहीं छाँव में रुक गए और अपने एक शिष्य से कहा, “मुझे प्यासा लग रही है, कृपया मुझे उस झील से कुछ पानी दिलवा दो।

शिष्य पानी लेने झील तक पहुंचा, तो उसने देखा कि कुछ लोग पानी में कपड़े धो रहे थे। उसी समय एक बैलगाड़ी वाला भी अपनी बैलगाड़ी को नदी पार करा  रहा था, इस कारण पानी बहुत मैला और अशांत हो गया गया था।

शिष्य ने जब नदी के उस मैले पानी  को देखा तो उसने सोचा कि मैं इस मटमैले पानी को महात्मा जी को पीने के लिए कैसे दे सकता हूं?  मुझे नहीं लगता कि यह पीने लायक है। शिष्य वापस चला आया और महात्मा बुद्ध को यह बात बताई।

यह सुन महात्मा बुद्ध बोले “आइए हम यहां थोड़ा विश्राम करें।” कुछ समय पश्चात महात्मा बुद्ध ने  फिर से उसी शिष्य को झील पर वापस जाने और पीने के लिए कुछ पानी लाने के लिए कहा। महात्मा बुद्ध की आज्ञा से शिष्य वापस नदी  की तरफ चला गया।

जब वो नदी के पास पंहुचा तो उसने पाया कि नदी का पानी शांत और और बिल्कुल साफ था। मिट्टी और कीचड नीचे बैठ गया था और ऊपर पानी बिलकुल साफ़ दिखाई दे रहा था। शिष्य ने सोचा अब यह पानी बिलकुल पीने लायक है  इसलिए उसने एक बर्तन में  पानी लिया और उसे महात्मा बुद्ध के पास ले लाया।

बुद्ध ने पानी पी लिया उसके बाद अपने शिष्यों की और देख बोले “कुछ समय पहले मेरे इस शिष्य ने बताया की पानी में मिट्टी है और वो पीने लायक नहीं हैं लेकिन कुछ समय बाद जब तुम पानी लेने गए तो मिट्टी नीचे बैठ गई और पानी शांत और साफ़ था और आपको साफ पानी मिला इसके लिए आपने कोई प्रयास नहीं किया।

इसी प्रकार हमारा मन है। जब हमारा मन परेशान और अशांत हो तो ‘इस समय निर्णय मत लो’ इसे थोड़ा समय दो। हमारा मन अपने आप ही शांत हो जाएगा। इसे शांत करने के लिए आपको कोई प्रयास नहीं करना होगा और जब हम शांत रहते हैं तभी हम अपने जीवन का सही निर्णय ले सकते हैं।


सुप्रभात !! आपका दिन मंगलमय हो !!

ऐसे हर सुबह एक जीवनमंत्र पढने के लिए Download 24C News app:  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

बैंडी आइस में फरमाना की बेटी हर्षिता ने दिखाए जौहर

प्रदेश की टीम जीता स्वर्ण पदक महम चौबीसी के गांव फरमाना की बेटी ने बैंडी आइस में शानदार खेल...

मोहित डाबला ने राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

बेरी झज्जर में हुई प्रतियोगिता महम चौबीसी के गांव फरमाना के मोहित डाबला ने जिला झज्जर के बेरी में...

ओलंपियाड टेस्ट में दा रॉयल सहीराम स्कूल का शानदार प्रदर्शन

72 विद्यार्थीयों ने जीते गोल्ड दा रॉयल सहीराम स्कूल महम के विद्यार्थियों ने ओलंपियाड टेस्ट शानदार प्रदर्शन किया है।...

महम के 14 मंदिरों में गुंजायमान हुई श्री हनुमान चालीसा

आगामी मंगलवार को 20 मंदिरों में श्री हुनमान चालीसा पाठ का लक्ष्य हनुमान चालीसा प्रचार समिति महम द्वारा किया...

Recent Comments

error: Content is protected !!