गुरुवार को भी टोल को रखा फ्री
- कहा संयुक्त किसान मोर्चा के निर्णय के आधार पर ही होगा आगामी निर्णय
- पूरे देश के टोल खुलने के बाद ही खुलेगा मदीना टोल
मदीना टोल से फिलहाल किसानों ने हटने से मना कर दिया है। दिन भर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर जाकर किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसानों ने कहा कि वे शांतिपूर्ण अपना आंदोलन जारी रखेंगे। टोल भी फ्री रखा जाएगा।
किसान नेता प्रेम सिंह सिवाच, बलवान सिंह, रामकिशन मोखरा तथा संतोष देवी ने कहा कि किसान आंदोलन को तोड़ने की साजिश रची गई है, लेकिन किसान हार नहीं मानेंगे। वे इस लड़ाई को और अधिक मजबूती से लड़ेंगे। किसानों का कहना है कि सिंघू बार्डर पर किसानों की संख्या कम नहीं हुई बल्कि बढ़ी है।
किसानों ने कहा कि वे शांतिपूर्ण अपना आंदोलन जारी रखेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों ने आकर उन्हें धरना समाप्त करने के लिए कहा है, लेकिन वे नहीं माने। आगे भी बातचीत से इंकार नहीं है, लेकिन जब तक कृषि कानून वापिस नहीं लिए जाते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews