महाजनान धर्मशाला में हुई सभा
महम
महम के हार्डवेयर दुकानदार पवन उर्फ पौनी से रंगदारी मांगने की किसान तथा मजदूर संगठनांे ने भी आलोचना की है तथा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। किसान तथा मजदूरों के संगठनों किसान सभा, मजदूरों का संगठन सीटू, भवन निर्माण कामगार यूनियन, दलित अधिकार मंच, सर्व कर्मचारी संघ, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, महम के व्यापारियों व दुकानदारों के प्रतिनिधियों की बैठक सोमवार को महजानन धर्मशाला में हुई। बैठक की नफे सिंह सिवाच, रामभगत नम्बरदार तथा राज सिंह निंदाना ने संयुक्त रूप से की। संचालन बलवान सिंह ने किया
बैठक में कहा गया कि कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब हो रही है। 20 दिन के बाद तक भी महम के दुकानदार से फिरौती मांगने वालों को पकड़ा नहीं जा सका है। बैठक कृषि कानूनों, निजीकरण तथा अन्य कई सरकारी योजनाओं को को किसान, मजदूर तथा आम आदमी के विरुद्ध बताया गया। बैठक मे कहा गया कि 27 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जोगेंद्र गिरोत्रा, अनवर हुसैन, अजमेर सिंह बलंभा, प्रकाश चंद्र, सत्यनारायण तथा कमलेश सैमाण आदि ने संबोधित किया। 24c न्यूज/ दीपक दहिया 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews