मदीना टोल प्लाजा पर हुआ आयोजन
मदीना टोल प्लाजा पर कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के धरना स्थल पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किसानों ने इस अवसर पर नेताजी के राष्ट्र की आजादी में दिए गए महान योगदान को याद किया तथा उन्हें आजादी का महानायक बताया।
इस आयोजन की अध्यक्षता प्रेम सिंह सैमाण, दयानंद मदीना, रामकिशन मोखरा तथा रामफल सीसर ने की। अखिलभारतीय किसान सभा हरियाणा के राज्य उपाध्यक्ष इंद्रजीत मुख्यवक्ता रहे। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को किसान अनुशासन में रहते हुए अपना प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए तैयारी चल रही हैं। लगभग दो घंटे चले इस आयोजन में वक्ताओं ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश भी डाला। कार्यक्रम का संचालन बलवान सिंह ने किया।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews