25 लाख से घटकर पांच लाख तक आ गया
पुलिस कर रही है गंभीरता से मामले की जांच
महम
महम के भिवानी स्टैंड के पास स्थित हार्डवेयर दुकानदार से रंगदारी मांगने का मामला लगातार गरमा रहा है। पुलिस की तैनाती और सर्विलेंस के बावजूद दुकानदार को उसी नम्बर से अभी भी फोन आ रहे हैं। बुधवार को भी फोन आया है। पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
दुकानदार पवन उर्फ पोनी से व्हाट्एस काॅल के माध्यम् से रंगदारी मांगी गई थी। उसके बाद से ही उसके पास फिर से उसी नम्बर से फिर से काॅल आ रही हैं। यह नम्बर मलेशिया का शो हो रहा है। जानकारी मिली है कि पहले और आज की आवाज में भी फर्क था। आज महम इलाके के आसपास की आवाज लग रही थी। उस दिन जींद साइड आवाज लग रही थी। इससे लगता है कि आरोपी एक से ज्यादा हैं।
रख रहा है पूरी जानकारी
वार्ड छह के निवर्तमान पार्षद अनिल चावरिया ने बताया कि रंगदारी मांगने वाला व्यक्ति, दुकानदार की पूरी जानकारी रख रहा है। दुकानदार ने अपनी दुकान के सामने से कुछ सामान को उठवाया है। रंगदारी मांगने वाले को यह पता चल गया। दुकानदार से यह भी कहा गया है कि वह पुलिस को दी अपनी शिकायत भी वापिस ले ले। रंगदारी मांगने वाला लगातार अपनी मांग घटा रहा है। जानकारी मिली है कि वह 25 लाख से 10 और पांच लाख तक भी आ रहा है
पुलिस का कहना है आसपास के हैं आरोपी
पुलिस का कहना है कि रंगदारी मांगने वाले आसपास की ही लगते हैं। नई तकनीकों का प्रयोग कर या बाहर के नम्बरों की सीम यहां लाकर ये इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है।24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews