गीला व सूखा कचरा होगा-होगा अलग

स्वच्छ भारत अभियान के तहत अब गांवों की सफाई व्यवस्था की ओर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। गांवों के कचरे को भी सूखा व गीला अलग-अलग किया जाएगा। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को प्रशासन की ओर से इस संबंध में रिक्शा उपलब्ध करवाई गई हैं।

गांव के सफाई कर्मचारी भी अब गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करेंगे। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के लिए इसके लिए रिक्शा उपलब्ध करवाई गई हैं। खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी राजकुमार शर्मा  ने बताया कि  महम खंड के 11 गावों के कर्मचारियों को जिला परिषद् की ओर से रिक्शा मुहैया करवाई गई है। ये रिक्शा स्वच्छ भारत मिशन के तहत उपलबध करवाई गई हैं। अजायब के पूर्व सरपंच समूंद्र सिंह ने कहा कि अब हर घर से कूड़ा एकत्रित किया जाएगा । हमें चाहिए कि सूखा व गीला दोनो तरह का कचरा अलग अलग डालने की आदत डालें। इस अवसर पर ग्रामसचिव कैलाश चंद्र, सुनील कुमार, दीपक, विनय कुमार, राजेश निंदाना, जोगेंद्र राठी भराण, राजबीर सीसर मौजूद रहे। 

आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *