हर हाल में चाहिए साफ पानी, नहीं जो जाएंगे अदालत भी
- पालिका प्रधान ने कहा कि सीएम से लेंगे मिलने का समय
- विधायक व सांसद से मिलेंगे ’महमवासी’
- समाधान नहीं हुआ तो जाएंगे हाईकोर्ट
- जन अधिकार एवं जागृति मंच की मुहिम
महम शहरवासियों ने पेयजल की समस्या से समाधान के लिए गंभीर प्रयास आरंभ कर दिए हैं। शहरवासी पेयजल पाने के लिए हर विकल्प को अपनाएंगे। जनप्रतिनिधियों से मिलने के साथ-साथ जरुरत पड़ी तो अदालत का रूख भी करेंगे। महम में कई बार कई दिनों तक पानी नहीं आता है। आता है तो बेहद बूदबूदार होता है। शहरवासी परेशान हैं।
इस मुद्दे को लेकर शनिवार की शाम महम की महाजनान धर्मशाला में शहरवासियों की खुली बैठक हुई। बैठक में पालिका प्रधान तथा पार्षदों सहित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक का आयोजन जनअधिकार एवं जागृति मंच के सौजन्य किया गया।
मिलेंगे सीएम से
मंच के प्रधान राजेंश जिंदल ने बताया कि बैठक में महम पालिक प्रधान फतेह सिंह ने कहा कि वे इस मुद्दे पर सीएम से मिलने का समय लेंगे। जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम से मिलकर समस्या से अवगत करवाएंगे तथा समाधान की अपील करेंगे।
विधायक व सांसद से मिलेंगे
शहरवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर महम के विधायक तथा सांसद से भी मिलेगा। विधायक व सांसद को इस समस्या से अवगत कराया जाएगा ताकि वे अपने स्तर पर इस समस्या का समाधान करवा सकें।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews