Home जीवनमंत्र भक्त भगवान पर कभी संदेह नहीं कर सकता-डा. स्वामी विवेकानंद जी

भक्त भगवान पर कभी संदेह नहीं कर सकता-डा. स्वामी विवेकानंद जी

श्री भगवदधाम मंदिर में शुरु हुआ 74वां भक्ति ज्ञान यज्ञ

  • राम कथा सुनने से समाप्त हो जाएगी व्यथा-पंडित प्रहलाद मिश्र
  • 13 दिसम्बर तक चलेगा श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ

श्री श्री 108  डा. स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है भक्ति मनुष्य को संदेह तथा भय रहित बना देती है। सच्चा भक्त कभी भी भगवान पर संदेह नहीं करता और भगवान भी भक्त को उसके भावों के अनुसार अपनी शरण देते हैं।

डा. स्वामी विवेकानंद जी सोमवार से महम के श्री भगवदधाम मंदिर में शुरु हुए 74वें भक्ति ज्ञान यज्ञ के पहले दिन श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान श्रीराम कथा भी हो रही है। यह भक्ति आयोजन 13 दिसंबर तक चलेगा।

स्वामी जी ने कहा कि भक्ति स्वतंत्र है। आधीनता स्वीकार नहीं करती। भक्ति सर्वगुण संपन्न भी है। भक्ति को पाना है तो सत्संग जाना ही होगा। सत्संग भी केवल जाना ही पर्याप्त नहीं है, पूरे भाव से मर्यादित होकर सत्संग को ग्रहण करना होगा। 

श्री राम कथा वाचक मानस मर्मज्ञ पंडित प्रहलाद मिश्र जी ने कहा है रामकथा सुनने से व्यथाएं दूर हो जाती हैं। व्यक्ति परमशांति और भक्ति के मार्ग को उपलब्ध होता है। रामकथा मानव जीवन तथा मानव जीवन की क्रियाओं को सार्थक बनाती है।

कथा का आनंद लेते श्रद्धालु 

कथा वाचन के दौरान पंडित प्रहलाद ने कहा कि भगवान स्वयं कहते हैं कि जिस भाव से उनका भजन किया जाता है, भगवान उसी भाव से भक्त को याद रखते हैं। 

पंडित जी ने बताया कि रामकथा का शुभारंभ भगवान शिव से हुआ था। भगवान शिव को करुणा के अवतार माने जाते हैं। उनसे भक्त जो मांगते हैं, वे भक्तों को अवश्य देते हैं। श्री रामकथा सुनने के लिए भगवान शिव भी स्वयं कैलाश से आ जाते हैं। तुलसीदास जी ने श्रीराम की कथा सुनाई है।

उन्होंने कहा कि इंसान के अंदर जब तक संतोष नहीं होता, वह सुखी नहीं हो सकता।  उन्होंने भक्तों से संतोष धारण करने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि हमेें कुछ चाहिए और हम मांगना भी नहीं चाहते हैं तो बस हम उसकी चर्चा कर लें। देने वाला हमें वह दे देगा। इसी प्रकार यदि हम प्रभू की लीला की चर्चा भी कर लें तो हमें प्रभू वह सब दें देंगे जो हम चाहते हैं।

कथा का आनंद लेते श्रद्धालु

कथा वाचन के दौरान पवन गेरा, तिलक राज मेहंदीरत्ता, दयानंद, गोपाल कृष्ण, राजकुमार, पुष्कार लाल, हंसराज गेरा, कृष्णा लाल, सुरेश कुमार, वंदना गेरा, मोनिका, नीलम, सुमित्रा, ज्योति, ईश्वर, तान्या तथा चंद्रकांता आदि भी उपस्थित रहे।

इस भक्ति आयोजन की हर दिन रिपोर्ट जानने के लिए डाऊन लोड करें, 24सी न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

फरमाना में बना बाबा मस्तनाथ मंदिर, मूर्ति स्थापना 29 मई को

28 मई को निकलेगी कलश यात्रा महम चौबीसी के गांव फरमाना में बाबा मस्तनाथ मंदिर का निर्माण कार्य पूरा...

आवास योजना में नियमों व प्रक्रिया का पालन हुआ है- फतेह सिंह

जिन्हें किश्त नहीं मिली उनके प्लाट अप्रूड ऐरिया से बाहर महम, 26 मई महम नगरपालिका के पूर्व प्रधान फतेह...

महम में आवास योजना को लेकर उठे सवाल, सांसद ने पीएम को लिखा पत्र

दो लाभार्थियों ने उपायुक्त को दी शिकायत महम में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सवाल उठे हैं। कुछ लाभार्थियों...

ग्रामीणों को गांव में ही मिलें सभी सुविधाएं- राधा अहलावत

गद्दी खेड़ी ताजामाजरा में लगाया निशुल्क शिविर  महम विधानसभा क्षेत्र के गांव गद्दी खेड़ी ताजामाजरा में भाजपा नेत्री राधा...

Recent Comments

error: Content is protected !!