87वें दिन भी जारी रहा टोल फ्री धरना
महम
मदीना टोल पर किसानों को टोल फ्री धरना 87वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग की।
अखिल भारतीय किसान सभा के नेता बलवान सिंह ने बताया कि किसानों ने मदीना टोल पर भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा द्वारा की गई कथित टिप्पणी की भी निंदा की।
आंदोलनरत किसानों द्वारा 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव के शहीदी दिवस पर टिकरी बाॅर्डर पर आयोजन किया जाएगा। शहीदों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चल रही शहीदी यादगार किसान मजदूर यात्रा को हर जगह जोरदार समर्थन मिल रहा है।