अनिल शर्मा को बताया परिवार का सदस्य
महम
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा शुक्रवार को महम ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने आए। अनिल शर्मा का पिछले दिनों कोरोना से निधन हो गया था।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अनिल शर्मा उनके परिवार के सदस्य थे और कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे। वे हर वर्ग और जाति के व्यक्ति को साथ लेकर चलते थे। उनके निधन से जो पार्टी में खालीपन आया है, उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने पत्रकारों को सवालों के जवाब देते हुए कहा कि करोना की प्रथम लहर और दूसरी लहर के बीच एक साल अंतर था। इस दौरान दूसरी लहर से बचने की तैयारी करनी चाहिए थी। दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि समय रहते प्रयास किए जाते तो दूसरी लहर को नियंत्रित किया जा सकता था। इस अवसर पर उनके साथ जिला परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष बलराम दांगी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जगत सिंह काला, धर्मबीर वकील, कृष्ण नहरा, रामफल अहलावत तथा योगेंद्र सिंहपुरा आदि भी थे।24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews