मृतक के भाई के बयान पर हुआ मामला दर्ज
महम, 4 फरवरी
गांव भैणीमातो के कर्मबीर की मौत के मामले में हत्या का मुकद्दमा दर्ज हुआ है। कर्मबीर के भाई दिलबाग पुत्र मोहन लाल ने इस सम्बंध पुलिस को बयान दिया है।
दिलबाग ने कहा है कि उसके भाई की 26 जनवरी को उसकी बेटी प्रियंका व प्रीति तथा बकलाना निवासी संदीप ने मिलकर हत्या की है।
दिलबाग का कहना है कि इस साजिश में कर्मबीर की पत्नी भी शामिल है।
हत्या का कारण अवैध सम्बन्ध बताए जा रहे हैं। कर्मबीर इन अवैध सम्बन्धों के खिलाफ था। इसीलिए उसकी हत्या कर दी गई। दिलबाग का कहना है कि कर्मबीर की पीट पीट कर तथा गला दबाकर हत्या की गई है। दिलबाग का कहना है घटना के कर्मबीर के घर से मार पिटाई की आवाजें सुनी गई थी। संदीप को उस दिन कर्मबीर के घर से जाते हुए भी देखा गया था। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews