अतिरिक्त सिविल जज मैनका सिंह ने की अध्यक्षता
उपमण्डल कानूनी सेवा समिति महम के द्वारा सामान्य जनता में कॉविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए न्यायिक परिसर महम में कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त सिविल जज कम चेयरमैन उपमण्डल कानूनी सेवा समिति मैनका सिंह द्वारा गठित द्वि-सदस्यीय दल ने की।
शिविर में मास्क वितरण के साथ-2 मास्क को सही से पहनने का तरीकाए 2 गज की दूरी बनाए रखनेए हाथों को नियमित रूप से धोने तथा खुद के साथ-2 दूसरों को भी जागरूक रखने के बारे में बताया गया।
इस मौके पर दल के सदस्यों अधिवक्ता प्रदीप कुमार व मोनू मल्होत्रा के अलावा अमितए विकासए नरेन्द्रए साहिलए विक्रमए आशा रानीए सुमन कुमारी मौजूद रहे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews