विभाग ने चलाया अभियान
महम
घरेलू सिलेंडरों के कामर्शियल प्रयोग के खिलाफ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सख्त हो गया है। विभाग ने मंगलवार को महम में कामर्शियल प्रयोग में लिए जा रहे 34 सिलेंडरों को जब्त किया है। इन सिलंेडरों का प्रयोग शहर में ढ़ाबों, चाय की दुकानों, मिठाई की दुकानों तथा अन्य कामर्शियल कार्यो के लिए किया जा रहा था।
डीएफएसओ अपार तिवारी के निर्देश पर एएफएसओ ईश्वर सिंह, निरीक्षक सुरेश आर्य व निरीक्षक शैलेन्द्र ने महम में छापेमारी की। टीम ने 12 विभिन्न स्थानों पर कामर्शियल प्रयोग में लाए जा रहे घरेलू सिलेंडरों का जब्त किया। इन सिलेंडरों को भारत गैस एजेंसी, महम में रखवा दिया गया है। डीएफएसओ ने कहा कि घरेलू सिलेंडरों को कामर्शियल प्रयोग अवैध है। इस ंसंबंध में विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जाता रहेगा। घरेलू सिलेंडरों का कामर्शियल प्रयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews