भिवानी के रोड़ स्थित बाला जी डेंटल अस्पताल पर हुई रेड
महम
स्वास्थ्य विभाग की सीएम फ्लाईंग ने बुधवार को महम में रेड मारी। महम के एक डेंटल अस्पताल से बिना डिग्री व पंजीकरण के डाक्टर की कुर्सी पर बैठे एक महम निवासी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीएम फ्लाईंग ने दुकान की दवाइयां और औजार सील कर दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाईंग के डाक्टर कनक के नेतृत्व में यह छापेमारी हुई। छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। इस संबंध में फ्लाईंग दस्ते ने महम की एसएमओ डा. शिवानी के निर्देशानुसार उनसे अथोरिटी लेटर भी लिया।
फ्लाईंग टीम में एसआई अनूप सिंह व रामनिवास भी शामिल थे। टीम ने महम के भिवानी रोड़ स्थित बाला जी डेंटल क्लिनिक पर रेड की। यहां महम का वार्ड आठ निवासी पवन कुमार पुत्र जगदीश डाक्टर की कुर्सी पर बैठे पाया गया।
फ्लाईंग दस्ते द्वारा मांगे जाने पर पवन कुमार डिग्री व पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाया। इस संबंध मेें सीएम फ्लाईंग की शिकायत पर महम थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews