गांव मदीना के पूर्व फौजी ने लगाया ठगी का आरोप
महम
गांव मदीना गिंधराण के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसके साथ एक व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर आठ लाख की ठगी की है। ना ही उसे विदेश भेजा गया और ना ही उसके पैसे वापिस दिए गए। इस संबंध में बहुअकबरपुर पुलिस को शिकायत दी गई है।
मदीना गिंधराण निवासी अजमेर सिंह ने आरोप लगाया है कि गांव सुनारिया खुर्द निवासी संदीप उर्फ पुत्र वेदपाल ने उससे कनाड़ा भेजने के नाम पर आठ लाख रुपए ठग लिए। संदीप ने उसे अप्रैल 2020 तक विदेश भेजने का वादा किया था। पासपोर्ट भी खुद ही बनवाने के लिए कहा था।
अजमेर का कहना है कि संदीप के साथ उसकी जान-पहचान है। अजमेर ने संदीप को पांच लाख रुपए पुरानी पेंशन पर लोन करवा कर दिया था जबकि तीन लाख रुपए अपने खाते से उसके साथ से ट्रांसफर करवाए थे। पुलिस ने संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews