चार शराबियों के खिलाफ हुए मामले दर्ज
महम
महम पुलिस ने नशे व नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया है। पुलिस सरेआम शराब पीकर घुमने वालों के विरूद्ध सख्त हो गई है। पुलिस ने सरेआम शराब पीने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।
एक व्यक्ति को सैमाण अड्डा के पास से गिरफ्तार किया गया है। यह व्यक्ति यहां सरेआम शराब पीता देखा गया। पुलिस ने गश्त के दौरान इस व्यक्ति को पकड़ा। इस व्यक्ति की पहचान गांव सोरखी निवासी सुभाष पुत्र मनफूल के रूप में हुई है। जबकि दूसरे व्यक्ति को सरकारी अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया। इसकी पहचान किशनगढ़ निवासी नवीन पुत्र महाबीर के रूप में हुई है। यह व्यक्ति भी सरेआम शराब पी रहा था।
सोमवार की देररात दो व्यक्तियों को नए बस स्टैंड के पास से सरेआम शराब पीने और गाली गलौच करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक व्यक्ति की पहचान रामबीर पुत्र कृष्ण के रूप में हुई हैं रामबीर जिला पानीपत के गांव रिसालू का मूल निवासी है फिलहाल गांव निंदाना में रह रहा है। जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान निंदाना निवासी सुनील पुत्र रामकुमार के रूप में हुई है। ये दोनों शराब पीने के अतिरिक्त गाली गलौच भी कर रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों की डाक्टरी जांच करवा कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज लिए हैं। (एफआईआर)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews