बलास्ट हुए फोन तथा जली जेब को दिखाता सतीश बैनीवाल

महम में आज हुआ ऐसा हादसा

डाकघर के डाकिए का जेब में फटा फोन
महम

आपके फोन से आपको अति सावधान रहने की जरूरत है। आपका फोन आपकी जेब मंे भी फट सकता है। महम में आज एक ऐसा हादसा हुआ है।
महम के डाकघर में डाकिए के रूप में कार्य करने वाले महम के साथ के गांव खेड़ी के सतीश बैनीवाल की पैंट की जेब में ही उसका फोन फट गया।
घटना गुरुवार को लगभग दो बजे की है। सतीश ने बताया कि वह अपने एक साथी कर्मचारी के साथ महम के पुरानी अनाजमंडी मंे डाक बांटने गया था। वे बाइक से उतरे ही थे अचानक उसकी पैंट की जेब में रखे उसके एंड्रयोड फोन में बलास्ट हो गया। फोन से धुंआ उठने लगा तथा उसकी पैंट की जेब व अंडरवियर भी जल गई। उसकी जांघ मंे भी जलने से फाले हो गए। उसने तुरंत पैंट निकाल कर अपने शरीर के जले हिस्से पर पानी डालकर जैसे तैसे अपने आप को बचाया। सतीश का कहना है कि बलास्ट के बाद अचानक उसने जेब में हाथ डाला तो उसका हाथ भी जल गया।

फटने के बाद ये हालात हो गई सतीश के फोन की

60-70 प्रतिशत के आसपास थी बैटरी
सतीश ने बताया कि उस समय उसके फोन की बैटरी 60-70 प्रतिशत के बीच थी। फोन बहुत ज्यादा पुराना भी नहीं था। लगभग दो साल पुराना ही है।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *