महम में या तो आता नहीं, आता है तो गंदा आता है पानी

जन अधिकार एवं जागृति मंच ने शनिवार को बुलाई ओपन मिटिंग

महाजनान धर्मशाला में शाम चार बजे होगी ओपन पब्लिक मिटिंग
गंभीर पेयजल संकट से गुजर रहा है महम
महम

महम में या तो पानी आता नहीं है। आता है बूदबूदार आता है। नागरिक बार-बार शिकायत कर रहे हैं। आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिल रहा। शहर में इस समस्या को लेकर रोष बढ़ने लगा है। जनअधिकार मंच ने इस मुद्दे पर शनिवार को ओपन पब्लिक मिटिंग बुलाई है। यह मंच एक साल से इस मुद्दे पर संघर्षरत है।
मंच के प्रधान राजेश जिंदल ने बताया कि महम इस समय पेयजल के भीषण संकट से गुजर रहा है। कई-कई दिन में पानी आता है। वह भी बेहद बूदबूदार होता है। जिससे बीमारियां फैल रही है। आगे गर्मी का मौसम आ रहा है। समस्या के और अधिक विकराल होने की संभावना है।
मिलकर निकालें समाधान
जिंदल ने कहा कि समस्या सामुहिक है तो समाधान भी सामुहिक रूप से ही निकाला जा सकता है। यही कारण है कि उन्होंने 10 अप्रैल को महाजनान धर्मशाला में इस मुद्दे पर ओपन पब्लिक मिटिंग बुलाई है। इस बैठक में सभी पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में हर व्यक्ति समस्या के समाधान से संबंधित अपने सुझाव दे सकता है। इस संबंध में जनअधिकार एवं जागृति मंच के सचिव विकास गोयल ने बताया कि मिटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बैठक में काफी संख्या में शहरवासियों के भाग लेने की संभावना है।

आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *