उपचार के लिए ले जाया गया
महम
बडेसरा मार्ग पर खेतों के एक कुएं में एक सांड गिर गया। कदाचित दो लड़ते हुए सांडों में से एक सांड नीचे गिर गया। आसपास के किसानों व ग्रामीणों को जब पता चला तो लावारिश पीड़ित पशु सेवा संघ को सूचना दी गई तथा हाईड्रा की मदद से सांड को कुए से निकाला गया। सांड निकालने की कार्रवाई लावारिश पीड़ित पशु संघ के प्रधान डा. जगदीश मलिक के नेतृत्व में की गई। जगदीश मलिक ने बताया कि पशु सेवा भी मानवता की महान सेवा है। उन्हेें अच्छा लग रहा है कि वे इस सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सांड को चोटें तो काफी हैं, लेकिन वह ठीक हो जाएगा।