खरैंटी रोड़ पर है ट्यूबवैल के पानी का बुस्टर
गांव लाखनमाजरा में खरैंटी रोड़ पर बने बुस्टर की दीवार टूटी हुई है। बुस्टर के टैंक की सफाई की भी जरुरत है। इस बुस्टर से ग्रामीण पीने का पानी लेते हैं। यहां खेतों में लगे ट्यूबवैल से पानी आता है। जिसे पीने के लिए प्रयोग किया जाता है।
ग्रामीण महिला सुमन, ओमपति, रेखा, सुमित्रा, रीना व कविता आदि ने बताया कि बुस्टर के रखरखाव की ओर ध्यान दिया जाना जाना चाहिए। टैंक की सफाई नहीं है। लाइनें भी पूरी नहीं बिछी हुई। दीवार भी टूटी हुई है।
क्या कहना है सरपंच का
इधर सरपंच सोनिया का कहना है कि इस बुस्टर में निश्चित समय पर प्रतिदिन खेतों में लगे ट्यूबवैल से पानी आता है। सफाई भी होती है। लाइनें बिछी हुई हैं। ग्रामीण पानी की आपूर्ति के समय का इंतजार करने की बजाय बुस्टर में पानी आने के समय में ही आकर सीधा पानी भरने लग जाते हैं।
सरपंच का कहना है कि सफाई की ओर जरुरत होगी तो करवा दी जाएगी। अन्य कोई और भी बुस्टर का कार्य होगा तो करवा दिया जाएगा।
Download 24C News app : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews