भारत विकास परिषद् की महम शाखा के सौजन्य से हुई प्रतियोगिता
जेपी शिक्षण संस्थान मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव मलिक रहे मुख्यातिथि
महम
भारत विकास परिषद् की महम शाखा के सौजन्य से खंड स्तरीय भारत को जानों प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन एचडी सीसे स्कूल खेड़ी महम परिसर में किया गया। सीनियर वर्ग में इंडस पब्लिक स्कूल महम तथा जूनियर वर्ग में बीपीएस महम की टीमें प्रथम स्थान पर रही। जेपी शिक्षण संस्थान मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव मलिक मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। भारत विकास परिषद् के भारत को जानो के प्रांतीय संयोजक आनंद गर्ग ने अध्यक्षता की।
प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में दूसरा स्थान बीपीएस स्कूल महम तथा तीसरा स्थान गर्ल्ज प्लेनेट सिंघवा की टीम ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में दूसरा स्थान गर्ल्ज प्लेनेट सिंघवा तथा तीसरा स्थान एसकेजी स्कूल महम की टीम ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के संयोजक तिलक परूथि रहे। कार्यक्रम मंे प्रांतीय महासचिव विजय रोहिल्ला, शाखा अध्यक्ष प्रवीण सिंगला, सचिव विकास गोयल, आदित्य शर्मा, एचडी स्कूल के निदेशक कुलवंत नेहरा, सचिव संजीव छिल्लर आदि भी उपस्थित रहे। दीपक दहिया/ 8950176700
दीपक दहिया/ 8950176700