रेलवे कैरिज बैगन वर्कशाॅप हरियाणा में कहां स्थित है?
1. हरियाणा राज्य के किस जिले में सबसे कम वन क्षेत्र पाए जाते हैं?
(a) अम्बाला
(b) पंचकुला
(c) रोहतक
(d) सोनीपत
2. रेलवे कैरिज बैगन वर्कशाॅप हरियाणा में कहां स्थित है?
(a) अंबाला
(b) सोनीपत
(c) यमुनानगर
(d) पानीपत
3. जैमिनी राय किस के लिए प्रसिद्ध हैं?
(a) नृत्य
(b) पेंटिंग
(c) संगीत
(d) खेल
4. ’भोगली बिहू’ किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) मध्यप्रदेश
(d) उत्तराखंड
5. सी.पी.यू. (सैन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) किस का पार्ट है?
(a) घड़ी
(b) कंप्यूटर
(c) कार
(d) इनमें से कोई नहीं
सौजन्य से
Answer Key: 1(a). 2(c). 3(b). 4(a).5(b)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।