नशा न करने का संकल्प लिया
शहीद भगत सिंह महम ने शहीदें- आजम भगत सिंह की 114वीं जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व युवाओं ने नशा न करने का संकल्प लिया।
क्लब के संस्थापक रवि काला कहा कि भगत सिंह ने शोषण मुक्त समाज की स्थापना की व देश की आजादी के लिए मात्र 23वर्ष की आयु में ही हंसते हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए थे इसलिए क्रांतिकारियों का नाम लेते ही सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है युवाओं ने सामाजिक भाईचारे के साथ एक जुट होने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि इनकी जयंती पर हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार किसी कारण से नहीं लगा सके इस अवसर पर रमेश टांक, अमित काला, सुमित, शंकर, आशु, मनजीत, राम पंडित आदि मौजूद रहे।
24c न्यूज/ दीपक दहिया 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से