महम में रक्तदान की अलख जगाने वाले पहले व्यक्ति हैं बसंतलाल गिरधर
महम, 15 जून
रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी योगदान देने के लिए महम नगरपालिका उपप्रधान बसंतलाल गिरधर को रोहतक में सम्मानित किया गया है। जिला रैड क्रास सोसायटी के सौजन्य से गौड ब्राह्मण कालेज रोहतक में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य पर हुए इस समारोह में रक्तदान के प्रति समाज में जागरूकता पैदा करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में एडीसी महेश कुमार तथा रैडक्रास सचिव देवेंद्र चहल भी मौजूद रहे।
पूर्व मुख्याध्यापक बसंतलाल गिरधर गत लगभग 40 वर्षों से समाजसेवी के रूप में कार्य कर रहे हैं। महम में रक्तदान शिविरों का आयोजन बसंतलाल गिरधर के माध्यम् से ही किया जाने लगा था। महम में टैंकरों से पेयजल की सेवा भी गिरधर की अध्यक्षता वाली संस्था ने ही आरंभ की थी। इसके अतिरिक्त अन्य सामाजिक कार्यों में भी उनका योगदान अग्रणी रहा है। वे लगातार रक्तदान शिविर लगाकर न केवल जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाते हैं, बल्कि रक्तदान के प्रति आम लोगों को जागरूक भी करते है। वर्तमान में महम के वार्ड सात से पार्षद तथा महम नगरपालिका में उपप्रधान भी हैं। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews