68 लाख 90 हज़ार की राशि के निपटाए गए बैंक लोन केस
- 180 केसों के निपटारे हेतू उपमण्डल कॉम्पलैक्स महम के प्रांगण में एक मुश्त समझौता कैंप का किया गया आयोजन
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक द्वारा एसडीएम प्रदीप कुमार अहलावत की अध्यक्षता में एचआरए में लगे 180 केसों के निपटारे हेतू उपमण्डल कॉम्पलैक्स महम के प्रांगण में एक मुश्त समझौता कैंप का आयोजन किया गया। इस एक मुश्त समझौता कैंप में 17 व्यक्तियों की कुल 68 लाख 90 हजार रुपये की राशि का निपटारा किया गया। कैंप में बैंक अधिकारियों द्वारा ऋणों के निपटारे हेतू आए सभी ऋणियों की क्षमता व मजबूरी को देखते हुए इन केसों का निपटारा किया गया।
एसडीएम प्रदीप अहलावत ने सभी किसानों से अनुरोध किया कि वे इस मौके का लाभ उठाकर अधिक से अधिक केसों का निपटारा अदालत से बाहर करके बैंक के सार्थक प्रयासों का लाभ उठायें। उन्हाने कहा कि जो केस यहां पर निपटारे के लिए नहीं आएंगे उनको बंद नहीं किया जाएगा और इन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी इसलिए किसान भाई एक मुश्त समझौता योजना का लाभ उठाकर पुराने व विवादित केसों को बंद करवायें। कैंप में महम के 4 किसानों के 8 लाख 80 हजार, फरमाणा के 8 ऋणियों के 46 लाख खरकडा के 3 किसानों के 70 हजार गिरावड के 2 किसानों के 13 लाख 40 हजार के ऋणियों के बकाया का निपटान किया।
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक रोहतक क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक दलबीर सिंह , शाखा फरमाणा, महम, गिरावड व खरकडा के प्रबंधक धर्मेंद्र, अमित मलिक, संदीप, रवि बलहारा तथा अजय कुमार की सहभागिता से सार्थक समझौता कैंप का आयोजन किया गया।
दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews