आगंबाड़ी केंद्र बन जाएंगे प्ले स्कूल
पहले चरण में रोहतक के 80 आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाया जाएगा प्ले स्कूल
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया जा रहा है प्रशिक्षित
महम
राज्य के आंगनबाड़ी केंद्र इतिहास बनने वाले हैं। प्रदेश में कार्यरत चार हजार आगंनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल बनाया जा रहा है। पहले चरण में जिला रोहतक के 1004 आंगनबाड़ी केंद्रोें को प्ले स्कूल के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। महम खंड के 190 आंगनबाड़ी केंद्रों में 17 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल के रूप में स्थापित किया जा रहा है।
जारी विज्ञप्ति में बताया है कि इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर महम तथा मदीना में चल रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बीडीपीओ कार्यालय में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में 32 तथा परशुराम धर्मशाला महम में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में 31 आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। महम में सुपरवाइजर अलका, सतवंती तथा निर्मला तथा मदीना में बबीता रामरति एवं प्रीति प्रशिक्षण दे रही हैं।
सुपरवाइजर अलका ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से लगाया जा रहा है।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews