गांव खरकड़ा में आम आदमी की हुई सभा

आम आदमी पार्टी हरियाणा में लड़ेगी सभी चुनाव

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने महम के गांव खरकड़ा में की घोषणा
महम विधानसभा की शहरी टीम का किया गया गठन
केंद्र व राज्य सरकार को बताया किसान विरोधी
महम

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा के सहप्रभारी डा. सुशील गुप्ता ने कहा है कि उनकी पार्टी हरियाणा प्रदेश में ग्राम सभा, ब्लाक समिति, जिला परिषद् तथा नगर पालिकाओं के चुनाव पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ेगी। इसके लिए पार्टी ने तैयारियां आरंभ कर दी है। आम आदमी पार्टी हरियाणा में दिल्ली माॅडल को लाना चाहती है।
डा. सुशील गुप्ता शनिवार को गांव खरकड़ा में पार्टी की महम हलके की शहरी टीम के गठन के बाद मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। गांव-गांव में जलभराव है। अच्छे स्कूल तथा अस्पताल नहंी हैं। आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज हरियाणा में भी व्यवस्थाओं को सुधारना चाहती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में शहरी तथा ग्रामीण दो टीमों का गठन किया जा रहा है। महम में शनिवार को शहरी टीम का गठन किया गया है। उन्होंनेे कहा कि राज्य तथा केंद्र दोनों सरकारेें किसानों के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखा रही। अन्नदाता को अपमानित नहंी किया जाना चाहिए। कोरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए तीनों कृषि कानून लाएं गए हैं। उन्होंने ओलम्पिक पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा साथ ही कहा है कि सरकारों को चाहिए कि नर्सरी स्तर पर खेलों को सुधारने के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था की जानी चाहिए। नर्सरी पर स्तर पर खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधाएं मिले तो पदक और अधिक आ सकते हैं। इस अवसर पर मध्यजोन के अध्यक्ष डा. अश्वनी देशवाल, जिला अध्यक्ष एडवोकेट महाराज सिंह तथा जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार भी उपस्थित रहे।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *