लाखनमाजरा पुलिस ने किया मामला दर्ज
महम, 15 जून
लाखनमाजरा पुलिस ने एक व्यक्ति को 200 ग्राम चरस के साथ लाखनमाजरा में गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी नशीले पदार्थ बेचने का अवैध कारोबार करता है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाखनमाजरा में रेलवे फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति को काबू किया गया।
इस व्यक्ति की पहचान लाखनमाजरा निवासी राज पुत्र साधुराम के रूप में हुई। राज महम रोड़ पर बैंसी की ओर से लाखमाजरा आ रहा था। राज की महम के डीएसपी संदीप सिंह की मौजूदगी में तलाशी ली गई। उसके कब्जे से एक सफेद पोलिथिन में सुलफाध्चरस बरामद हुई। चरस का वजन 200 ग्राम पाया गया। लाखनमाजरा पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)