श्री शिवानंद धर्माथ चिकित्सालय व परिसर में हुआ आयोजन
महम
खेड़ी महम के सुप्रसिद्ध आश्रम व चिकित्सालय के महान संत स्वामी निरंजन गिरी जी महाराज के चतुर्थ महानिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर मंगलवार को विशाल भंडारे तथा धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में क्षेत्र तथा प्रदेशभर से श्रद्धालु पहुंचे। आश्रम व चिकित्सालय परिसर में हुए इस आयोजन में भारी संख्या में साधु समाज उपस्थित रहा।
आश्रम के संचालक डा. कृष्ण कुमार लांबा की देखरेख में हुए इस आयोजन में सोमवार से ही अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हो गया था। मंगलवार को हवनयज्ञ व भंडारा हुआ।
यह आयोजन स्वामी निरंजन गिरी जी के सम्मान में प्रतिवर्ष उनके महानिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर होता है। स्वामी जी समाज व राष्ट्र के प्रति महान योगदान को याद किया जाता है। स्वामी जी ना केवल एक अत्यंत उच्च कोटी के संत थे बल्कि एक अत्यंत कुशल चिकित्सक भी थे। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews