विधायक ने कहा विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा

महमप्रदेश के नम्बरदारों के हकों की आवाज को मैं विधानसभा में पूरी मजबूती से उठाऊंगा और सरकार तक आपकी आवाज को पहुंचाऊंगा, मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि आप लोगों के साथ कोई अन्याय नहीं होने पाए। विधायक बलराज कुण्डू ने आज महम स्थित जनसेवक कार्यालय पर मिलने पहुंचे नम्बरदारों को आश्वासन देते हुए यह बात कही। नम्बरदार एसोसिएशन की अगुवाई में आज दर्जनों नम्बरदार कुण्डू को मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार ने नए नम्बरदारों एवं सरबरा नम्बरदारों की नियुक्तियों पर रोक लगाने का पत्र जारी किया है जिससे प्रदेश के नम्बरदारों में गहरा रोष है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी विधायक बलराज कुंडू को सौंपा। नम्बरदारों से बातचीत करते हुए विधायक बलराज कुण्डू ने सरकार के फैंसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि नम्बरदारी की प्रथा प्राचीन काल से चली आ रही है और समाज की भलाई और उत्थान में नम्बरदारों का बहुत योगदान होता है। नम्बरदार, प्रसाशन और आम आदमी के बीच कड़ी का काम करता है ऐसे में सरकार को अपने फैंसले को तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में नम्बरदार एसोसिएशन के महम प्रधान महाबीर सिंह, नम्बरदार एसोसिएशन के सचिव संजय नांदल, रोहतक तहसील के प्रधान सुरेश कुण्डू, रोहतक तहसील सचिव तेजराम, कोषाध्यक्ष महम अजमेर नम्बरदार, सूबे सिंह नम्बरदार, नरेश नम्बरदार, महेंद्र नम्बरदार, हवासिंह नम्बरदार समेत जिलेभर से अनेक नम्बरदार उपस्थित थे। दीपक दहिया/ 8950176700

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *