एआइसीटीई की योजना के तहत मिलेंगे 50-50 हजार रूपए
महम
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान महम की 6 छात्राओं को आल इंडिया काउंसलिंग आफ टैक्नीकल एजुकेशन एआइसीटीइ की प्रगति स्कीम के तहत 50.50 हजार रूपयें की छात्रवृति मिली है।इन 6 छात्राओं में नेहाएपूजा यादवएमुस्कानएअन्नुएआरती तथा अन्नु देवी शामिल हैं।संस्थान की स्कोलरशीप इंजार्ज इंदू रानी ने बताया कि संस्थान की लगातार कोशिश रहती है कि सरकार की तरफ से मिलने वाली हर स्कीम का लाभ योग्य विद्यार्थी को मिले ताकि संस्थान के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिल सके ।संस्थान के प्रधानाचार्य विजय कुमार दहिया ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।उन्होंने बताया कि लडकियों के लिए विभाग की ओर से फीस पहले ही माफ की हुई हैं।उन्होंने बताया कि संस्थान में कुल 330 रिक्तियां हैं।जिसमें मैकेनिकल सिविलएइलैक्ट्रीकलएकम्प्यूटर डीएमएलटी तथा डी फार्मेशी के लिए दाखिले होने हैं।330 रिक्तियों के लिए 500 आवेदन आ चुके हैं।उन्होंने बताया कि संस्थान इस वर्ष से अपने विद्यार्थियों को प्लेसमैंट के साथ स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करेगा।जिससे ग्रामीण आंचल में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारा जा सके ।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews