एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत

जारी है टीकाकरण, एसडीएम ने कहा, लापरवाही ना बरतें

महम
एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत ने कहा कि उप मंडल वासियों के सहयोग से प्रशासन को महामारी हराने में सफलता मिली है । उपमंडल में अब कोरोना का कोई भी सक्रिय मामला नहीं है। कोरोना केसों के शून्य होने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा जांचो की संख्या मे कमी नहीं की गई है। प्रतिदिन जांच व टीकाकरण का कार्य आगे बढाया जा रहा है। महम में आज 39 लोगों ने टीकाकरण करवाया है। वहीं लाखनमाजरा में 81 तथा मदीना में 92 लोगों को टीका लगाया गया। महम में शनिवार तक 10432 लोग टीकाकरण करवा चुके हैं। वहीं लाखनमाजरा में 18031 व मदीना में 15551 लोगों को टीका लगाया गया है।
एसडीएम का कहना है कि कोरोना वायरस की लहर के ढलान पर लापरवाही न बरतें तथा लगातार कोविड उचित व्यवहार का पालन करें। हमेशा मास्क का प्रयोग करें, दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें, हाथों को नियमित अंतराल पर हैंड सेनेटाइजर अथवा साबुन व पानी से धोये, कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर खुद को दूसरों से अलग रखें तथा तुरंत जांच करवाये। उन्होंने कहा कि कोविड.19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित व प्रभावी है। टीकाकरण के समय आम जनता विशेष ध्यान रखें। जांच के लिए पंजीकरण के समय प्रयोग की गई फोटो आईडी साथ लेकर आयेए टीका लगने के बाद निर्धारित क्षेत्र में 30 मिनट रूके तथा पूरी सुरक्षा के लिए निर्धारित अवधि के बाद दूसरा टीका लगवाये। (विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *