ट्रैक, टेस्ट एंड ट्रीट की नीति से पाया कोरोना पर काबू
महम में घटे संक्रमण के मामले
महम
प्रशासन ने कोविड.19 की वैश्विक महामारी को ग्रामीण क्षेत्रों में नियंत्रित करने के लिए विशेष फोकस किया। ग्रामीण क्षेत्र में बसने वाली आबादी के स्वास्थ्य की सुरक्षा व कोविड.19 के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार ने न केवल स्वयं प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में जारी स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की मॉनिटरिंग की बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी फील्ड में भेजा। जिन गांवों में कोविड.19 संक्रमण के मामले अधिक थे वहां पर विलेज आइसोलेशन सेंटर बनाए गए और इन सेंटर्स पर उपलब्ध सुविधाओं का मौके पर निरीक्षण किया।
उपमंडलाधीश मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि प्रशासन ने कम समय में ग्रामीण क्षेत्र की आबादी के एक बड़े हिस्से की स्क्रीनिंग करते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जिससे कोविड.19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सका। सरकार ने टेस्टए ट्रेक व ट्रीट की रणनीति पर गंभीरता से कार्य किया।
उन्होने बताया कि महम में बृहस्पतिवार तक 749 मामले पाए गए हैं जिनमें से 742 पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या केवल 7 है। बृहस्पतिवार को किए गए 4 रैपिड और 23 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए हैं। कल किए टेस्टों के नतीजतन कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला हैं। वहीं 45 वर्ष से ज्यादा आयु के 8 लोगों को तथा 18 से 45 वर्ष के बीच की आयु के 100 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। महम क्षेत्र में अब तक 7137 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
वहीं मदीना में बृहस्पतिवार तक 819 मामले पाए गए हैं जिनमें से 817 पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या केवल 2 है। बृहस्पतिवार को किए गए 22 रैपिड और आरटीपीसीआर टेस्टों में से कोई भी संक्रमित नहीं मिला हैं। वहीं 18 से 45 वर्ष के बीच की आयु के 303 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। यहां अब तक 9499 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
लाखनमाजरा में बुधवार तक 523 मामले पाए गए हैं जिनमें से 521 पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या केवल 2 है। बुधवार को किए गए 52 रैपिड और 76 आरटीपीसीआर टेस्टों में से कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला हैं। यहां अब तक 12185 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
उपमंडलाधीश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने बिना देर किए एक ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रतिबद्ध कार्यक्रम हरियाणा ग्रामीण स्वास्थ्य जांच योजना तैयार की। इस कार्यक्रम के तहत टीम तैयार की गईए जिनका कार्य घर.घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करना और कोविड.19 पोजीटिव मरीजों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट करना था। इस कार्यक्रम के तहत कम समय के भीतर आबादी के बड़े वर्ग की जांच से कोविड.19 नियंत्रण पर एक हद तक नियंत्रण पा लिया गया है।(विज्ञप्ति) 24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews