राज्य बाल कल्याण परिषद् के सौजन्य से हुई थी प्रतियोगिता
हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य पर आॅनलाइन हुई थी प्रतियोगिता
सरस्वतरी स्कूल की टीम महम ब्लाक में रही है प्रथम
महम
सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकन्ड्री स्कूल महम की टीम ने हरियाणवीं डांस प्रतियोगिता में महम ब्लाक में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोेगिता हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य पर एक नवंबर को आॅनलाइन हुई थी।
प्राचार्या शीला दूहन ने बताया कि यह प्रतियोगिता राज्य बाल कल्याण परिषद् के सौजन्य से आयोजित की गई थी। महम ब्लाक की विजेता टीम को बाल भवन रोहतक में सम्मानित किया गया। विजेता टीम में नितिका पुत्री विरेंद्र कुमार, अमन पुत्री संजय कुमार, स्वीटी पुत्री कृष्ण कुमार तथा ंचंचल पुत्री मुकेश कुमार शामिल थी।