‘चौबीसी की आवाज’ के नाम से निकला था महम का पहला अख़बार

  • तीन साल चला था ये अख़बार
  • चार पेज का था अख़बार
  • महम और रोहतक से छपा था
  • विश्वनाथ गोयल थे सम्पादक 
  • ‘चौबीसी की आवाज’ के नाम से निकला था महम का पहला अख़बार

क्या आप जानते हैं महम से भी कभी अख़बार निकलता था? महम से एक नही कम से कम तीन अख़बार निकले हैं। 

24c न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार महम से निकले पहले अख़बार का नाम ‘ चौबीसी की आवाज़’ था। (हालांकि हम स्पष्ट कर दें कि ये दावा नहीं है जानकारी है)यह अख़बार 1989 में निकला था। 

इस अख़बार को विश्वनाथ गोयल ने निकाला था। विश्वनाथ गोयल का कहना है कि यह महम से निकलने वाला पहला अख़बार था।

इस अख़बार को पहले रोहतक तथा बाद में महम से छपवाया गया था। यह दैनिक था। 

विश्वनाथ गोयल उर्फ  बिन्नी 2004 तक महम में रहें। फिर ये महम से रोहतक ओर बाद में दिल्ली चले गए। आजकल दिल्ली ही रहते हैं। 

नही मिलता था विज्ञापन

विश्वनाथ गोयल ने बताया कि उन दिनों अख़बार निकलना बहुत मुश्किल था। विज्ञापन नहीं मिल पाता था। 

इसलिए अख़बार को लंबे समय तक नहीं चलाया जा सका।

1992 में इस अख़बार को बंद कर दिया था। विश्वनाथ गोयल की महम के छोटे बाजार में ‘शंकर पुस्तक भंडार’ के नाम से दुकान थी।

‘महम से निकले अन्य अखबारों के बारे में भी शीघ्र जानकारी दी जाएगी।

For more updates, Download 24C News app : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *